शेयर मार्केट क्या है?
शेयर मार्केट को समझाना -:
Table of Contents
दोस्तों शेयर (Stock/Share) मार्केट ऐरा कुआ है जिसमे से आप जितना मन चाहे उतना पैसा निकाल सकते है, लेकिन इसे आप पूरा ज्ञान लेकर ही शेयर (Stock/Share) मार्केट में उतरे यदि आप बिना ज्ञान के शेयर (Stock/Share) मार्केट में पैसा लगाएंगे तो आपका सारा का सारा पैसा दुब सकता यानि की आप अपने सभी पैसो को लॉस (Loss) कर सकते है। और कितना लोग तो इसे जुआ बोलते है, लेकिन यह एक बाज़ार है, जहा पर आप किसी स्टॉक (Stock) को खरीद कर उसे आप ज्यादा दाम में बेच सकते है। यदि आप चाहते है की शेयर मार्केट से में अच्छा पैसा बनाऊ तो आपको सबसे पहले शेयर मार्किट का सम्पूर्ण ज्ञान लेना होगा।
शेयर बाज़ार के प्रकार

शेयर मार्केट के तो वैसे कई प्रकार है पर मुखतः दो प्रकार के शेयर मार्केट है, जो कुछ इस प्रकार है। प्राइमरी शेयर मार्केट, सेकण्डरी शेयर मार्केट
1. प्राइमरी शेयर मार्केट
प्राइमरी शेयर मार्केट में, कंपनिया पहली बार जानता को नए ब्रांड और नए स्टॉक बेचती है। जैसे की आतंरिक सार्वजिक (IPO), आईपीओ का मतलब होता है((Initial Public Offering). यह एक ऐसा साधन है, जहा पर कंपनिया पहली बार अपनी शेयर जनता को बेचती है या पहली बार अपनी शेयर जनता के समाने पेश करती है।
2. सेकण्डरी शेयर मार्केट
सेकण्डरी शेयर मार्केट एक ऐसा फाइनेंसियल मार्केट है, जिसमे पहले से जारी की गयी सिक्यॉरिटी रहती है। जैसे ब्रांड और स्टॉक, इन्वेस्टर के बिच खरीदते और बेचते है। यह वह मार्केट है जहा पर सरकारी और अन्य संस्थवओं द्वारा पहले से जारी की गयी प्राथमिकताओ की खरीद और बेच सकते है।
शेयर बाज़ार के फायदे
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का बहुत ही महत्व होता है, अगर आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते है और वह शेयर लांग टर्म के लिए है तो आपको आगे चलकर बहुत ही फायदा होगा, जिस कंपनी का शेयर लिए है, और आप उस कंपनी का शेयर कम पैसो में खरीद लेते है फिर उस शेयर का प्राइस आगे कुछ दिनों में अधिक होते है तो आपको अच्छा खासा रिटर्न मिल सकता है।
उच्च रिटर्न
दोस्तों अगर आप किसी कंपनी का शेयर ऐतिहासिक रूप से खरीद लेते है और उस कंपनी को जैसे – जैसे मुनाफा होगा वैसे – वैसे आपको भी अच्छा रिटर्न मिल सकता है। अगर आप बहुत सरे कंपनियों की शेयर खरीद लिए है तो जिस कंपनी की मुनाफा ज्यादा होगा तो आपको उस कंपनी से और भी अच्छा रिटर्न मिलेगा।
शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें

दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना कहते है, तो आपको सबसे पहले शेयर मार्केट के बारे में पूरी गहराई से समझना होगा। आप बिना ज्ञान के शेयर मार्केट में एंट्री करेंगे तो आपका नुकसान हो सकता है इसलिए आप पूरा अच्छे से शेयर मार्केट के बारे में समझे। जिससे आप अच्छा प्रॉफिट हर रोज बना सकते है।
शेयर मार्केट क्या है?शेयर मार्केट क्या है?एक डीमैट खाता खोले

दोस्तों अगर आप चाहते है शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना, तो आप सबसे पहले एक डीमेट अकाउंट खोले जिसमे आप इन्वेस्ट कर सकते है।
शेयर एक्सचेंजों को समझना
जब आप डीमैट अकाउंट खोल लेते है फिर आपको शेयर मार्केट के एक्सचेंजो को समझना पड़ेगा। शेयर मार्केट का एक्सचेंज एक केंद्रीकृत जगह है जहा निवेशक शेयर खरीद और बेच सकते है। इसमें विभिन्न प्रकार के कारोबार किया जाता है जिसमे शेयर, ब्रांड और अन्य सिक्योरिटी शामिल है। किसी कंपनी द्वारा (IPO) आयोजित करने के बाद शेयर एक्सचेंज पर उपलब्ध हो जाते है।
सही शेयर चुनना
दोस्तों आपको यह भी देना होगा की कौन का शेयर अच्छा है और कौन सा शेयर अच्छा नहीं है, अगर आप किसी ऐसे शेयर को खरीद लेते है जिसका मूल्य आगे जाके निचे गिर सकता है, तो आपको नुकसान हो सकता है। इसलिए आपको ऐसे शेयर खरीदना चाहिए जो आके जाके आपको अच्छी रिटर्न दे।
शेयर मार्केट के कुछ नियम –
- शेयर मार्केट में ट्रेंडिंग करने का समय सुबह 9:15 से शाम 3:30 बजे तक होता है और शेयर मार्केट शनिवार और रविवार को बंद रहता है। शेयर मार्केट पुनः सोमवार से सुबह 9:15 पर चालू होता है।
- शेयर खरीदने और बेचने के लिए मूल्य को तय करना पड़ता है। जिससे आप अपने शेयर को अच्छे से परे होंगे तो आपको अच्छा लाभ होगा।
- शेयर खरीदने और बेचने के बाद पैसा आपके डीमैट खता में जमा हो जाता है। आप उस पैसो को अपने बैंक खता में ले सकते है।
शेयर मार्केट में ट्रेंडिंग करने के नियम
उच्च वैल्यूम के शेयर : शेयर खरीदते समय आपको देखना है की उच्च वैल्यूम के शेयर कौन सा है, आप उसे ही ख़रीदे ताकि जब उस कंपनी का शेयर का रेट बाद में बढ़ेगा तो आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा
लालच से बचे : आपको लालच से बचाना है। ज्यादातर लोग लालच कर लेते है और अपनी अच्छी खासी कमाई को बर्बाद कर देते है। आपको यह जरूर ध्यान देना होगा की जब आपको अपने शेयर का अच्छा रिटर्न मिल रहा है तो आप अपना शेयर बेच देना।
टारगेट और स्टॉप लॉस : आप अपना टारगेट और स्टॉप लॉस लगा के रखें, ताकि जब आपको टारगेट हिट हो तो आपका शेयर आटोमेटिक सेल हो जाये। आप अगर स्टॉप लॉस लगाए रखेंगे तो आपका ज्यादा नुकसान नहीं होगा।
शेयर खरीदते समय ध्यान रखने वाली बातें
अगर आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते है, तो आप उस कंपनी के शेयर का फाइनेंसियल स्टेटस अच्छी तरह से जान लेना चाहिए। जिससे आपको उस शेयर को खरीदने के बाद आपको नुकसान नहीं हो।
ट्रेडिंग के प्रकार
इंटरडे ट्रेडिंग : इंटरडे ट्रेंडिंग में ट्रेडिंग एक दिन के अंदर ही शेयर ख़रीदा और बेचा जाता है।
डिलवरी ट्रेडिंग : डिलवरी ट्रेंडिग में शेयर खरीद कर उस शेयर को उसी दिन नहीं बेचना, बल्कि अपने डीमैट खाता में रखे रहना।
पोजिशनल ट्रेडिंग : पोजिशनल ट्रेडिंग में शेयर खरीते समय उस शेयर की गति को पहचान करना और उस शेयर को खरीदना और बेचना।
Pingback: Hdfc Life Share Price 2025,Hdfc Life Insurance Company Ltd..
Pingback: दस लाख के अंदर आने वाली 5 सबसे बेहतरीन कारें
Pingback: How To Earn Money From Mobile Sitting At Home In 2025?